• चांदी का चौकोर टुकड़ा सदा अपने पास रखें।
  •  स्नान करते समय पानी में कच्चा दूध डाल कर लकड़ी के पट्टे पर बैठकर नहायें।
  •  यदि चन्द्रमा ठीक न हो तो 500 उड़द में सरसों का तेल लगाकर पानी में प्रवाहित करें।
  • चन्द्रमा प्रतिकूल हो तो 500 ग्राम दूध सोमवार के दिन बहते पानी में प्रवाहित करें और शनिवार के दिन उड़द प्रवाहित करें।
  • साधु-महात्माओं को पीले वस्त्रा का दान दें।
  • घर की छत पर घास व लकड़ियां आदि न रखें।
  • घर के आखिरी हिस्से में अंधेरी कोठरी बनायें।
  • शनिवार का व्रत रखें और तेल से शनि का अभिषेक करें।
  • किसी गरीब लड़की के विवाह में जलावन के लिए कोयले या ईंधन खरीदकर दें।
  • झूठ न बोलें। शराब व मांसाहार से दूर रहें।
  • रोटी के टुकड़ों पर सरसों का तेल चुपड़कर कौओं या कुत्ते को खिलायें।
  • शनिवार के दिन पत्थर के कोयले लंगर पकाने के लिए किसी धार्मिक स्थान में दान दें।
  • लगातार सात शनिवारों को मदार की जड़ में लोहे की सात कीलें चढ़ायें।
  • गौ माता की सेवा करें।
  • पहला घर खाली हो तो शहद से भरा मिट्टी का बर्तन घर में रखें।
  • जब भी घर से कार्य के लिए बाहर निकले तो पानी से भरा घड़ा अपने सामने जरूर रखें।
  • केसर का तिलक नियमित करें।
  • परस्त्राी गमन बरबादी का कारण होता है, अतः इससे दूर रहें।
  • लोहे की वस्तुएं यानी तवा, चिमटा, अंगीठी आदि का दान किसी संत या सज्जन पुरुष को करें।
  • यदि कारोबार में घाटा हो रहा हो तो लगातार 43 दिनों तक कौओं या कुत्तों के लिए रोटी डालें।
  • शनिवार के दिन उड़द के आटे में तिल का तेल मिलाकर लड्डू बनाएं और उन्हें वीरानी भूमि में दबा दें जहां खेती नहीं होती हो।
  • उड़द, बादाम व जटा वाले नारियल बहते पानी में प्रवाहित करें।
  • लोहे के कटोरे में तिल का तेल भरकर उसमें अपना चेहरा देखकर वह तेल किसी डाकोत को दे दें।
  • लगातार सात शनिवारों को कुष्ठ रोगियों को भोजन दें।
  • लोहे की बासुरी में खांड भरकर किसी वीरान स्थान में दबा दें।
 Previous    1   2     Next 
Last updated on 22-12-2024
Home :: Lord Shani :: Shani Sadhe Satti Dhaiya :: Shree Shanidham Trust :: Rashiphal :: Our Literature
Photo - Gallery :: Video Gallery :: Janam Patri :: Pooja Material :: Contact Us :: News
Disclaimer :: Terms & Condition :: Products
Visitors
© Copyright 2012 Shree Shanidham Trust, All rights reserved. Designed and Maintained by C. G. Technosoft Pvt. Ltd.