श्री शनिदेव इंगित प्रतिकूलता शमन के उपाय

श्री शनिदेव इंगित प्रतिकूलता शमन के उपाय बताने से पहले मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि श्री शनिदेव न तो किसी के अनुकूल होते हैं और न प्रतिकूल। वे तो कर्मफलदाता की भूमिका निभाते हैं और किसी का पक्षपात नहीं करते हैं। शनि अनुकूलन के उपाय का तात्पर्य वैसे शास्त्रोक्त अनुष्ठानों व शुभ कर्मों से है जिससे पूर्वकृत कर्मों का प्रायश्चित हो जाता है।

  • घर में नीले रंग के वस्त्रा, नीले रंग के पर्दे, नीले रंग की चादरें रखें व दीवारों पर भी नीले रंग का प्रयोग करें।
  • लगातार 27 शनिवारों को 7 बादाम और 7 उड़द के दाने किसी धर्म स्थान पर रख के आ जायें।
  • मांस-मदिरा से दूर रहें।
  • शनिवार के दिन यदि किसी की मौत हो जाये तो लकड़ी का दान करें।
  • किसी भी शनिवार को शुरू करके 43 दिनों तक सूर्योदय के समय शनि पर तेल चढ़ाएं।
  • मकान के अंधेरी कोठरी में दक्षिण या पश्चिम के कोने में 12 बादाम कपड़े में बांध कर रखें।
  • पीपल के वृक्ष को गुरुवार या शनिवार को जल दें। 
 Previous    1   2     Next 
Last updated on 22-12-2024
Home :: Lord Shani :: Shani Sadhe Satti Dhaiya :: Shree Shanidham Trust :: Rashiphal :: Our Literature
Photo - Gallery :: Video Gallery :: Janam Patri :: Pooja Material :: Contact Us :: News
Disclaimer :: Terms & Condition :: Products
Visitors
© Copyright 2012 Shree Shanidham Trust, All rights reserved. Designed and Maintained by C. G. Technosoft Pvt. Ltd.