If your child is not good at studies and is sick always then go for this remedy take seven red chilly and a lemon and keep on any round about at 07:00 pm. But kindly contact the doctor too.
Nuskhe
Hysteria:
Give 250 gm sweet lassi with black pepper, roasted cumin and 50 gm honey to the patient.
Take gourds pulp and massage the patients head.
Daily give 0.5 gm asafetida to patients according to age.
Upaay (09-01-2015)
बच्चों के सुखी जीवन के लिए
अगर आपका बच्चा बार-बार बीमार पड़ते हो उनका मन पढ़ाई में नहीं लग रहा हो तो सर्वप्रथम उसे डॉक्टर को दिखाएं साथ ही एक छोटा उपाय भी अवश्य कर लें। मंगलवार के दिन शाम 7:00 बजे 7 साबूत लाल मिर्च और एक नींबू बच्चों के ऊपर से घुमाकर किसी चौराहे पर रखकर आ जाएं। स्वास्थ्य के लिए बहुत अचूक उपाय हैं।
Nuskhe (09-01-2015)
हिस्टीरिया
हिस्टीरिया की शिकायत दूर करने के लिए 250 ग्राम मीठे दही लस्सी में काली मिर्च, भूना हुआ जीरा तथा 50 ग्राम शहद घोलकर पीडि़ता को पिलाएं।
हिस्टीरिया की शिकायत दूर करने के लिए लौकी का गूदा निकालकर रोगी के सिर पर मलें।
हिस्टीरिया की शिकायत से राहत पाने के लिए प्रतिदिन आधा से एक ग्राम हींग उम्र के अनुसार रोगी को खिालाएं।