मसूढ़ों के दर्द
चुटकी भर सादा नमक में सरसों के तेल की तीन चार बूँदें डालकर हलके हाथ से दाँतों तथा मसूड़ों की मालिश करें। मुँह नीचे की ओर करके लार बाहर गिरने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें। इस क्रि£या से मसूढ़े स्वस्थ होते हैं, साथ ही अन्य दंत विकारों में भी बड़ा आराम मिलता है।
यदि मसूढ़े सूज गये हों और दांतों में दर्द हो तो राहत पाने के लिए जायफल के तेल का फाहा दाँतों के बीच रखें। इससे मसूढ़े व दाँतों का दर्द शांत हो जाता है तथा दाँत में लगा कीड़ा भी मर जाता है।
|