संतान की प्राप्ति के लिए
संपूर्ण प्रयासों के बावजूद भी संतान की प्राप्ति नहीं हो रही हो तो रविवार के दिन प्रात:काल नित्यकर्म से निवृत्त हो स्नानोपरांत बरगद का पत्ता तोडक़र घर लाएं। गंगाजल से पवित्र कर केसर से स्वास्तिक बना लें। 7 चुटकी कुंकुंम, 7 लौंग, 7 साबूत सुपारी, 7 गोमती चक्र रखकर श्रद्धापूर्वक धूप, दीप, नैवेद्य, अक्षत और पुष्प से पूजन करें। अपने ऊपर से 7 बार उसार करके मां भगवती दुर्गा के मंदिर में रखकर आ जाएं। ऐसा 40 रविवार करें।
|