If you are facing problems such as accidents etc. Then take Sankalpa for Lord Hanuman Vrata on any Tuesday, and offer Chameli oil, Sindur and Chola in any Shree Hanuman temple in the evening and while chanting the mantra-“Om Pawannandanaya Namaha” offer 108 Roses. Do this for 40 Tuesdays.
Nuskhe
Jaundice:
Take Neem leaves juice and add water in equal amount add 100 gm sugar,o take take 5 gm peelings of Neem straw, 5 gm white Punarnava, and grind in 50 ml water , give this to the patient. Give half the amout to children. You will find the difference in 4-5 days.
Take half cup juice of white onion and give to the patient with jaggary.
Give the patient small bulbs of onion with lemon juice salt and black pepper as salad.
Upaay (04-12-2013)
घटनाओं से निजात पाने के लिए
प्रयासों के बावजूद भी कोई न कोई घटना आपके पीछे लगी रहतीहै, सावधानी के बावजूद एक्सीडेंट हो जाता है। तो किसी भी मंगलवार के दिन हनुमान जी के व्रत का संकल्प लें। शाम के समय चमेली का तेल, सिंदूर व चोला चढ़ाएं। तत्पश्चात ú हं पवननंदनाय नम: मंत्र का जाप करते हुए 108 गुलाब के पुष्प अर्पित करें। ऐसा 40 मंगलवार करें। अवश्य लाभ मिलेगा।
Nuskhe (04-12-2013)
पीलिया रोग
नीम की पत्तियाँ पीस कर रस निकालें। आधा पानी मिलाएं और एक गिलास में 100 ग्राम खांड मिलाएं या नीम के तिनकों की छाल पांच ग्राम, सफे£द पुनर्नवा की जड़ पांच ग्राम, पचास ग्राम पानी में पीसकर तीन-चार दिन ऐसा करने पर अपने आप फर्क£ नजर आयेगा। छोटे बच्चों को यह आधी मात्रा में दें। यह रोग कभी-कभी बच्चों को भी हो जाता है।
पीलिया रोग के इलाज के लिए आधा कप सफे£द प्याज का रस लें, उसमें गुड़ डालकर पीलिया पीडि़त व्यक्ति£ को सुबह-शाम नित्य सेवन कराएं। प्याज के छोटे-छोटे कं£द छीलकर साफ करें। काटकर इसमें नींबू का रस मिलाएँ। कालीर्चि पाउडर तथा नमक छिडक़ें। इस सलाद को नियमित रूप से मरीज को सुबह-शाम सेवन कराएं। पीलिया में बड़ा लाभकारी है।