अधकपारी
यदि सिर के आधा भाग में दर्द हो तो उसके उपचार के लिए नीम की सूखी छाल को, छाल की ओर से खुरदरी तरफ से साफ कर घिसें और चन्दन जैसा लेप बनाकर उसे मस्तक के पीडि़त भाग पर लगाकर पूरा विश्राम करें। ऐसा करने से कुछ देर में ही आराम आ जायेगा।
यदि आधासीसी के दर्द से परेशानी हो तो उसके उपचार के लिए गाजर के पत्तों पर घी आदि चिकनाई लगाकर थोड़ा सा गरम करें, फिर कूट-पीसकर इसका रस निकालें। इस रस को धीरे-धीरे नासिका में टपकाएँ। ऐसा करने से आधा सीसी के दर्द से राहत मिलती है।
यदि आधा सिर दर्द कर रहा हो तो उसके उपचार के लिए टमाटर का गरम-गरम सूप पियें। जायके दार सूप पीकर कम्बल से शरीर ढांक लें। पसीना आयेगा। दर्द हलका हो जायेगा। चार-चार घंटे बाद यही उपचार करें। आधासीसी का दर्द छूमंतर हो जायेगा।
|