For better marital relation on Saturday under Raahu Kalam take 5.25 kg millet and perfume bottle and taken seven rounds of yourself and give it to righteous Brahmin , this helps a lot.
Nuskhe
For proper urination:
Take equal amounts of turnip and radish and get fine slices made taking this helps in urination.
Take cumin and sugar candy and ground to fine powderand taken with a glass of water helps in urination and cures burning sensation.
Upaay (03-03-2014)
अपने क्रोध पर काबू पाने के लिए
पति-पत्नी आपस में प्रेम और शांति से रहें उसके लिए शनिवार के दिन राहुकाल के दौरान सवा पांच किलो बाजरा और एक इत्र की शीशी अपने ऊपर से सात बार उसार करके किसी सदाचारी ब्राह्मण को दान में देते हैं तो बहुत लाभ मिलता है।
Nuskhe (03-03-2014)
पेशाब खुलकर आने केलिए
यदि शलगम तथा मूली बराबर-बराबर लेकर पतले टुकड़े चबा-चबाकर खाया जाएं तो इससे भी पेशाब खुलकर आता है।
पेशाब करते समय जलन महसूस हो और पेशाब खुलकर नहीं आता हो तो सफे द जीरा तथा मिसरी बराबर-बराबर मात्रा में लेकर बारीक पीस लें। इसमें से एक चम्मच मिश्रण ताजा पानी के साथ सुबह-शाम सेवन करने से पेशाब खुलकर आता है तथा जलन भी शांत होती है। कम से कम तीन-चार दिन सेवन करें।