Take half spoon of honey and add a pinch of vermillion place on a thick bandage and tie on the ailing ribs, give a little heat therapy ,this will cure pain and swellings.
Take Neem leaves juice and massage with luke warm juice on the sides and chest.
Make small bracelet anklet and garland with garlic cloves and give to children this will cure all such problems.
Nuskhe
Pain in ribs:
Take half spoon of honey and add a pinch of vermillion place on a thick bandage and tie on the ailing ribs, give a little heat therapy ,this will cure pain and swellings.
Take Neem leaves juice and massage with luke warm juice on the sides and chest.
Make small bracelet anklet and garland with garlic cloves and give to children this will cure all such problems.
Upaay (15-12-2014)
व्यवसाय में कर्मचारी की समस्याओं के निवारण हेतु
*आपको कारोबार में वर्कस को लेकर उठापटक का सामना करना पड़ रहा हो, कर्मचारी टिकते नहीं हों, फैक्ट्री में कर्मचारियों को लेकर हमेशा दंगा-फसाद होता हो, हर रोज हड़ताल और कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हो तो हर शनिवार को शनिदेव के श्रीचरणों में तेल चढ़ाएं। मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था करें। गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति के कन्याओं की शादी विवाह में सहयोग करें। शनिवार के दिन जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त दान करें। अपनी फैक्ट्री में कष्ट निवारण शनि यंत्र स्थापित करें।108 बार क्रोडं नीलाञ्जनप्राख्यं नीलवर्ण समस्रजं। छायामार्तण्ड संभूतं नमस्यामि शनैश्चरम्।। मंत्र का जाप करें। इससे संपूर्ण कष्टों से छुटकारा मिल जाता है।
Nuskhe (15-12-2014)
पसलियों का दर्द
आधा चम्मच शहद में आधी चुटकी सिंदूर घोलकर मिलाइये। मोटे कपड़े की पट्टी पर रख कर दुखती पसलियों पर चिपका दीजिये। दो-तीन बार के प्रयोग से दर्द और सूजन निकल जाएंगे। पट्टी चिपकाने के बाद कमर पर थोड़ी सेंक भी कर दें। जल्दी आराम मिल जाएगा।
नीम की पत्तियों का रस हल्की आँच देकर सीने तथा बगल में हल्के हाथों से मालिश करने से लाभ होता है।