दांत निकलनेे में कष्ट
बेल की गिरी पीसकर चूर्ण बना लें। दस ग्राम चूर्ण को डेढ़ सौ ग्राम पानी में पकाएँ। जब 19-20£ ग्राम पानी बच जाय तो उसमें पाँच ग्राम शहद घोलकर बच्चे को थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पिला दें। दस्त थम जाएगा और बुखार भी उतर जायेगा।
दांत निकलते समय होने वाली तकलीफों में राहत देने के लिए सिरस के बीजों में सूई से छेद करो। फिर उनको धागे में पिरो कर, उनकी माला बच्चे के गले में इस तरह पहना दो कि वह माला बालक के गले को छूती रहें। इससे बालकों के दाँत बड़ी आसानी से निकल जाते हैं।
|