If your birth chart has Sun in adverse condition then every morning at the time of sunrise cant 11 times Shree Sukta Pathm.
Nuskhe
For Brain weakness:
Take all five arts of Peepul and prepare Satva, add 16 times water and boil, after the water remains 1/4th let it cool down and filter, take the solid again cook and make small balls. Daily add Brahmi bhasma and sugar candies with these balls and take with cow milk. This helps in case of weakness of mind..
Upaay (07-03-2014)
शौर्य वृद्धि के लिए
जन्मकुंडली में निजकृत कर्मों की वजह से यदि सूर्य अनुकूल नहीं है, संपूर्ण प्रयासों के बावजूद भी कार्य में सफलता नहीं मिल रही है तो हर रोज सूर्योदय के समय 11 पाठ श्रीसूक्त का श्रद्धापूवर्क करने से अवश्य लाभ मिलेगा।
Nuskhe (07-03-2014)
दिमागी कमजोरी
यदि दिमाग में कमजोरी हो और बातें याद न रहती हों तो उसका शीघ्र उपचार करना चाहिए। इसके लिए पीपल के पंचांग का सत्त्व निकालिये। पहले पंचांग बराबर मात्रा में लेकर कूट-पीस लें। इस चूर्ण को पंद्रह-सोलह गुणा पानी में भिंगो दें। चौबीस घंटे बाद कलईदार बर्तन में इसे इतना पकाएँ कि चौथा हिस्सा पानी रह जाय। ठंडा होने पर पंचांग मल-छानकर दोबारा आँच पर चढ़ाएँ और गाढ़ा होने पर उसकी गोलियां बना लें। इसी में ब्राह्मी बूटी की भस्में दस-दस ग्राम में तीस ग्राम मिश्री पीसकर रोज तीन ग्राम की फं£की दें और गाय का दूध पियें। दिमागी कमजोरी दूर हो जाएगी।