Take 500 gm Mustard oil and 250 gm garlic paste add 2kg water and cook till all water evaporates. Daily massage with this oil.
In case of paralysis make the following Kadha with blkack gram, Kaunch seeds, castor root, Bla, Asafoetida, and rock salt and give to the patient.
Nuskhe
For success in Examination:
On the first Tuesday falling in Shukla Paksha of any month take a red flag and using kumkum write ” Bala Vidya dehu Mohi Harahu Kalesha Vikara” and place in any Hanuman temple. Daily light a ghee Deepak and Morning and evening chant the Mantra “ Om Hum Pawannandanaya Swaha” This brings success in exams and competitions. But with this remedy one need to work hard in study.
Upaay (07-01-2015)
परीक्षा में सफलता पाने के लिए
किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार के दिन लाल झंडे पर कुंकुंम की स्याही से बल, बुद्घि, विद्या देहु मोहि, हरहु क्लेश विकार। लिखकर हनुमान जी के मंदिर पर इस झंडे को चढ़ा दें। हर रोज घर में घी का दीपक जलाकर सुबह-शाम ऊँ हं पवननदनाय स्वाहा। मंत्र का जाप करने से परीक्षा और प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। परंतुपूजा के साथ-साथ प्रयत्न अवश्य करें।
Nuskhe (07-01-2015)
पक्षाघात
पक्षाघात में राहत पाने के लिए 500 ग्राम सरसों के तेल में 250 ग्राम लहसुन को पीसकर इन दोनों को दो किलो पानी में लोहे की कड़ाही में मिलाकर गर्म करें। जब सारा पानी जल जाये तो उतार कर इण्डा करें। ठण्डा होने पर छानकर नित्य इस तेल की मालिश करें।
पक्षाघात में यदि हाथ-पैर काम करना बंद कर दिए हों तो उसमें राहत पाने के लिए उड़द, कौंच के बीज, एरण्ड की जड़, बला, हींग और सेंधा नमक सभी बराबर-बराबर मात्रा में लेकर काढ़ा बनाकर रोगी को पिलाएं।