संकट, ग्रह बाधा व दुर्घटना निवारण हेतु
* यदि बार-बार आपके साथ दुर्घटना हो रही हो, गाड़ी से एक्सीडेंट हो रहा हो, कोर्ट केस हो रहा हो, आपकी संतान के विवाह में विलंब हो रहा हो, संतान प्राप्ति में कठिनाई आ रही हो या आपकी जन्म कुंडली में आपके निजकृत कर्मों की वजह से मंगल अनुकूल फल प्रदान नहीं कर रहा हो तो ऐसी अवस्था में मंगलवार के दिन व्रत रखें। गरीब कन्याओं को मीठा चूरमा, मीठी रोटी, रेवड़ी या तिलकूट आदि के पदार्थ खिलाएं। अवश्य लाभ मिलेगा।
|