January 2025
 
 
 
 
 
Upaay (11-01-2015)
 

Eye Ailments:

·        Eye ache, redness secretion aversion to light are common eye ailments, in this case take Datura leaves and warm it, squeeze out the juice and add 2-3 drops to the opposite side ear ie if right eye is in trouble then add to left ear and vice versa.

 
 
Nuskhe
 

For Mileage In Political Domain:

If you are into politics or social welfare, you are a MLA, MP or member of city council or Meyer and still you have not achieved success or even you are a business person, having professional, personal or physical problems, then use this beautiful combination of Rudraksha, --2 Cashew, Two seven sided Rudraksha and one thirteen sided Rudraksha in a red thread and wear round your neck on Saturday or Monday, all problems will find solution.

 
Upaay (11-01-2015)
 

कार्यसफलता

यदि आप राजनीति के क्षेत्र में संबंध रखते हैं या आपका कार्यक्षेत्र समाजसेवा है। आप मंत्री है, विधायक, सांसद, नगरपार्षद, या सभापति के पद पर कार्यरत हैं और आपको आपके क्षेत्र में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है या कोई व्यापार कर रहे हैं उसमें समस्या आ रही है पारिवारिक अथवा शारीरिक समस्या है, आपके लिए बहुत ही सुन्दर कॉम्बिनेशन है 2 दाने काजू रुद्राक्ष, 2 दाने सात मुखी और 1 दाना तेरह मुखी रुद्राक्ष लाल धागे में गले में धारण करें। सारी समस्याओं का निवारण होगा और हर तरह की कार्यसफलता आपको मिलेगी।

 
 
Nuskhe (11-01-2015)
 

आंखों का दर्द

आंखें दुखना, आंखों की आम बीमारी है। इनमें आंखें लाल हो जाती है। उनमें दर्द और खटक उत्पन्न हो जाती है, जिससे आंसू बहने लगते हैं। प्रकाश की तरफ देखने से चकाचौंध होने लगती है। जिस दिन आंख दुखने लगे, उसी दिन धतूरे का पत्ता गर्म करके, उसका पानी निचोडक़र हलका गरम करके  कान में टपकायें। यदि दाई आंख में दर्द हो तो बाये में और यदि बाई दुखती हो तो दाये कान में टपकाएं। शीघ्र आराम मिलता है।

Last updated on 22-01-2025
Home :: Lord Shani :: Shani Sadhe Satti Dhaiya :: Shree Shanidham Trust :: Rashiphal :: Our Literature
Photo - Gallery :: Video Gallery :: Janam Patri :: Pooja Material :: Contact Us :: News
Disclaimer :: Terms & Condition :: Products
Visitors
© Copyright 2012 Shree Shanidham Trust, All rights reserved. Designed and Maintained by C. G. Technosoft Pvt. Ltd.