For relief from mental stress take a Shree Gayatri Yantram and perform panchopchara pujana light ghee dipak and chant 108 times Shree Gayatri Mantram,on a pearl necklace/ rosary after wear this pearl rosary round your neck for mental solace.
Nuskhe
For swellings in eyes:
Cook leaves of Mahabhringaraj in oil and apply to the eyes this helps in eye swellings.
Tie fresh Aadusa flower to the eyes after warming relieves swelling.
Tie poultice made from tamarind to the eye for relief from swellings.
Upaay (05-01-2015)
मानसिक तनाव दूर करने के उपाय
किसी भी सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूत्र्त में नित्यक्रम से निवृत्त हो स्नानोपरांत अपने पूजा स्थान में श्रद्घापूर्वक गायंत्री यंत्र स्थापित करें। श्रद्घापूर्वक पंचोपचार पूजन करें। घी का दीपक जलाएं। मोती की माला पर 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें। जाप के उपरांत मोती की माला गले में धारण करें।ऐसा नियमित करने से मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी।
Nuskhe (05-01-2015)
आंखों की सूजन
भारंगी के पत्ते पीसकर सरसों के तेल में देर तक उबाल लें। इसे लगाने से आंखों की सूजन मिटती है और कीचड़ आना बन्द हो जाता है।
अडूसा के ताजे फूलों को गरम करके आंखों पर बांधने से आंखों की सूजन दूर हो जाती है।
इमली के फूलों की पुल्टिश बांधने से आंख की सूजन दूर हो जाती है।