मनोवांछित सफलता पाने के लिए
संपूर्ण मेहनत और परिश्रम के बावजूद भी यदि सफलता हाथ नहीं लग रही हो तो किसी भी माह के प्रथम रविवार के दिन यह उपाय प्रारंभ करें। लगातार 40 दिन करें। हर रोज नित्यकर्म से निवृत्त हो स्नानोपरांत अपने इष्टदेवता को प्रणाम करने के पश्चात श्रद्धानुसार सवा किलो गुड़, सवा किलो गेहूं, 7 रेशे केसर, 7 लाल चंदन के टुकड़े व सवा मीटर लाल कपड़ा किसी गरीब व जरूरतमंद सुहागिन स्त्री को दान दें। अवश्य लाभ मिलेगा।
|