कठिन मेहनत और लाख प्रयासों के बावजूद भी आपको अपने जीवन में हमेशा असफलता का सामना करना पड़ रहा हो तो आप अपने गले में भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा हो तो सात मुखी दो दाने, आठ मुखी दो दाने, नौ मुखी दो दाने और गौरी शंकर एक दाना रुद्राक्ष लाल धागे में पिरोकर मंगलवार, शनिवार या सोमवार के दिन धारण करने से शीघ्र भाग्योदय में सफलता मिलेगी।
Nuskhe (19-12-2014)
आंव की शिकायत
आंव की शिकायत दूर करने के लिए बेल की गिरी को खूब सूखा लें और कूटपीस कर कपड़छन कर लें। इस चूर्ण को एक-एक चम्मच दिन में तीन बार ताजे दही में मिला कर खाएं।
आंव की शिकायत दूर करने के लिए दो-तीन ग्राम मेथीदाना जल के साथ दिन में दो-तीन बार निगलें।
आंव की शिकायत दूर करने के लिए तुलसी की जड़ पीसकर शक्कर में मिलाएं और उसे पानी के साथ रोगी को पिला दें। इससे पेट में मरोड़ वह ऐंठन आदि की शिकायत भी दूर हो जाती है।