आप शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं, शिक्षा विभाग में या शिक्षा के क्षेत्र में आप कलर्क, टाइपिस्ट, स्टेनो, या अध्यापक, प्रोफेसर, प्रधानाध्यापक या कुलपति केपद पर कार्यरत हैं या आप चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं और आपको पारिवारिक अथवा शारीरिक और कार्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, या लोग आपको अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे हों अथवा स्वयं आपको कानूनी समस्याओं से जूझना पड़ रहा हो, आपको स्वास्थ्य अनुकूल नहीं रह रहा हो, लाख प्रयासों को बावजूद भी दवा काम नहीं कर रही हो तो आप 4 मुखी रुद्राक्ष दो दानें, 6 मुखी रुद्राक्ष दो दानें तथा 11 मुखी रुद्राक्ष एक दाना लाल धागे में शनिवार, सोमवार व मंगवाल के दिन धारण करें तो सभी समस्याओं का निवारण हो जायेगा साथ ही हर तरह की कार्यसफलता आपको मिलेगी।
|