कमर दर्द
एक ग्राम सोंठ का चूर्ण, डेढ़ ग्राम मीठा सोडा लोहे के तवे पर भूनकर सादा नमक २ ग्राम मिलाकर रखें। रात में सोने से पहले उसका सेवन करने से कमर के दर्द में राहत मिलती है।
लहसुन की छिलका रहित कली कुचली हुई एक किलो, दूध 5 किलो, मिसरी 250 ग्राम और अधिक से अधिक 500 ग्राम तक, लौंग 150 ग्राम, सोंठ 50 ग्राम, अजवायन 50 ग्राम, पीपरामूल 50 ग्राम, इलायची ५० ग्राम, सभी का कपड़छन चूर्ण बना लें। इसका दो-तीन चम्मच प्रतिदिन सेवन करने से कमर दर्द ठीक हो जाता है।
|