हर रोज प्रात:काल नित्यकर्म से निवृत्त होकर स्नानोपरांत तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें थोड़ी सी रोली डालकर ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम:॥ मंत्र का जाप करते हुए तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं। शाम को गाय के शुद्घ देसी घी का दीपक जलांए और इसी मंत्र की पांच माला जाप करें।
Nuskhe (18-12-2014)
पेट फूलने की शिकायत
पेट फूलने की शिकायत होने पर एक-दो छोटे चम्मच ब्रांडी थोड़े से गरम पानी के साथ पीने से भी पेट फूलने की शिकायत दूर होती है।
पेट फूलने की शिकायत दूर करने के लिए 5 ग्राम अदरक और इतना ही नींबू का रस शहद में मिलाकर दिन में तीन बार चाटें।
पेट फूलने की शिकायत होने पर नाभि पर हींग का लेप करने से आराम मिलता है।