घावों के दाग
यदि चेहरे की त्वचा पर घावों की वजह से निशान पड़ गया हो तो उन्हें दूर करने के लिए जामुन के पत्ते, आम के पत्ते, हल्दी, दारूहल्दी तथा नवीन गुड़ इन सबको समभाग लेकर दही के पानी में पीस कर निशानों पर लेप करने से फोड़े-फुं£सी आदि के कारण त्वचा के रंग में जो विकृ£ति आ गई रहती है वह दूर हो जाती है तथा त्वचा का वर्ण पहले जैसा हो जाता है।
त्वचा पर घावों के निशान मिटाने के लिए सरसों के तेल में पिसी हल्दी, कपूर, बेसन तथा दही मिलाकर उबटन करें। बाद में गुनगुने पानी में नींबू के रस की दो-चार बूंदें डालकर त्वचा साफ करें। इससे त्वचा निखर जाएगी और मुलायम भी बनेगी। इसके अलावा सरसों के दानों को दूध में उबाल लें, फिर उन्हें पीसकर उसका उबटन लगाएँ। इससे भी घावों
|