January 2025
 
 
 
 
 
Upaay (22-01-2015)
 

Problems in faced banking sector:

 If you are associated with banking sector and you are  facing family and physical problem and struggling hard at work place, with legal complications, bad health and nothing seems to work then take 8sided Rudraksha, 11 sided Rudraksha and 12 sided and 12 sided Rudraksha, and wear round your neck in red thread on Monday or Saturday. All problem will get solved and success will follow you.

 
 
Nuskhe
 

 

Influenza:

  • Take hot milk with honey and baking powder and go to sleep with covers to keep body warm, sweating brings relief.
  • Take a cup of water 0.5 gm salt and turmeric and dry ginger boil properly and take with little honey this also hastens cure.
 
Upaay (22-01-2015)
 

 आपका कार्यक्षेत्र बैंकिंग हो, किसी भी बैंक में आप चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी कलर्क हैं, कैशियर, एकाउंटेंट या चार्टड एंकाउटेंट,  बैंक मैनेजर हैं अथवा आपका संबंध किसी भी फाइनेंस कंपनी से है और आपके जीवन में समस्या आ रही है, आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता नहीं मिल रही है, आपका पारिवारिक अथवा शारीरिक जीवन भी अनुकूल नहीं रह रहा है तो आपको 8 मुखी रुद्राक्ष, 11 मुखी रुद्राक्ष, 12 मुखी रुद्राक्ष, 13 मुखी रुद्राक्ष और गौरी शंकर रुद्राक्ष एक-एक दाना लाल धागे में गले में धारण करने से सारी समस्याओं का समाधान हो जायेगा और हर तरह की कार्यसफलता आपको मिलेगी।

 
 
Nuskhe (22-01-2015)
 

इनफ्लूएंजा

इनफ्लूएंजा होने पर गर्मागर्म दूध में आधी चुटकी मीठा सोड़ा और एक चम्मच शहद मिलाकर घूंट-घूंट पी जाइये और कोई चादर या कम्बल ओढक़र पसीना आने दीजिये। पसीना निकलने के बाद निश्चित रूप से फ्लू से छुटकारा मिल जाता है। । सुबह-शाम इस नुसखे का सेवन करने से दुबारा फ्लू की चपेट में आने की संभावना नहीं रहती।

यदि फ्लू की चपेट में आ गये हों तो उससे राहत पाने के लिए एक कप पानी में आधा ग्राम नमक और इतनी ही हल्दी उबालकर पंद्रह-बीस ग्राम शहद मिलाकर पी जाइये। हल्दी पसंद न हो, तो एक ग्राम सोंठ डाल लें। इसे पीने से भी पसीना आ जाता है और तत्काल राहत मिलती है।

Last updated on 22-01-2025
Home :: Lord Shani :: Shani Sadhe Satti Dhaiya :: Shree Shanidham Trust :: Rashiphal :: Our Literature
Photo - Gallery :: Video Gallery :: Janam Patri :: Pooja Material :: Contact Us :: News
Disclaimer :: Terms & Condition :: Products
Visitors
© Copyright 2012 Shree Shanidham Trust, All rights reserved. Designed and Maintained by C. G. Technosoft Pvt. Ltd.