*मेहनत के अनुरूप कार्यों में लाभ प्राप्त नहीं हो रहा हो तो लाभ प्राप्ति के लिए रविवार रात को सोते समय एक तांबें के लोटे में जल भरकर अपने सिरहाने या पलंग के नीचे रखकर सो जायें और सुबह नित्यकर्म से निवृत हो स्नानोपरांत लोटे के जल को बबूल (कीकर) के वृक्ष की सात परिक्रमा कर यह जल उस पर चढ़ा दें। ऐसा सात रविवार करें, लाभ मिलेगा।
Nuskhe (22-12-2014)
भूख की कमी
भूख की कमी दूर करने के लिए रात को चार अंजीर पानी में भिंगो दें। पानी इतना ही डालें कि अंजीर सोख लें। प्रात: अंजीरों को खा कर दूध पीयें।
भूख की कमी महससू करने पर इमली की पत्तियों की चटनी बना कर खाना चाहिए। इससे खाना भी हजम होता है और भूख भी लगती है।